इंदौर। सोशल मीडिया पर तलवार के साथ पोस्ट डालने वाले छात्र को आजाद नगर पुलिस ने मंगलवार रात पकड़ लिया। उसने तलवार से केक काटा था। जब पुलिस ने उससे तलवार के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह कुछ दिन पहले ही उसे सांवरिया सेठ से खरीदकर लाया था। छात्र के पिता मंदिर में पुजारी है।
टीआई इंद्रेश त्रिपाठी के मुताबिक उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से ही जानकारी लगी थी कि पालदा गली नंबर 6 में रहने वाले गौतम जोशी ने तलवार से केक काटकर एक दिन पहले अपना जन्मदिन मनाया है। उसने चार वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। जिसमें दो वीडियो में वह तलवार से केक काटता दिखाई दे रहा है। पुलिस ने इस मामले में उसकी जानकारी निकलवाई रात में पुलिस ने उसे घर से पकड़ लिया। उसके पास से तलवार जब्त की गई है। बीकॉम फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा है गौतम गौतम ने पूछताछ में बताया कि वह राजस्थान घूमने गया था। इस दौरान उसने तलवार घर के मंदिर में रखने के लिए ली थी। लेकिन जन्मदिन वाले दिन उससे गलती हो गई। दोस्तों ने उसके वीडियो बनाकर पोस्ट कर दिए। गौतम बीकॉम फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा है।
इंदौर
तलवार से केक काटने वाला निकला बीकॉम का छात्र, पुलिस ने पकड़ा
- 17 Mar 2022