इंदौर। पति और पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता था, जिसके चलते दोनों ने तलाक ले लिया। तलाक के करीब दो साल बाद फिर से दोनों ने रजामंदी से शादी कर ली, लेकिन पति फिर से उसे प्रताडि़त करने लगा। तंग आकर महिला ने महिला थाने में पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज करा दिया।
महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा ने बताया कि कंचनबाग निवासी सलोनी गंगवाल (28) की शिकायत पर उसके पति चारूदत्त पिता शरद गंगवाल के खिलाफ धारा 498ए, 323, 294, 506 के तहत केस दर्ज किया है। फरियादिया ने बताया कि उसकी 28 मई 16 को दोनों परिवार की राजीमर्जी से चारूदत्त गंगवाल निवासी नेमीनगर से हुई थी। शादी के बाद से ही पति उसे छोटी-छोटी बात पर विवाद करने लगा। दो साल में विवाद इतना बढ़ा कि पति-पत्नी ने 2018 में आपसी सहमति से तलाक ले लिया। दो साल बाद पीडि़ता के जन्मदिन पर चारूदत्त आया और खुद में सुधार के साथ ही साथ रहने का दबाव बनाया। उसकी बातों में आकर दोनों ने 18 दिसंबर 20 को आर्य समाज मंदिर में दोबारा शादी कर ली। शादी के बाद दोनों कंचनबाग में रहने लगे। दो महीने बाद ही चारूदत्त पुरानी हरकतें करने लगा। वह आए दिन विवाद कर गालीगलौच, मारपीट कर जानवरों जैसा व्यवहार करने लगा। जब उसे समझाने युवती के माता-पिता गए तो उनसे भी दुव्र्यवहार किया। प्रताडऩा से तंग आकर युवती ने आखिर पुलिस की शरण ली और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
इंदौर
तलाक के बाद फिर की शादी, फिर दी प्रताडऩा, महिला थाने में पति के खिलाफ दर्ज कराया प्रकरण
- 07 Aug 2021