राजोरी। जिले की नौशेरा सब डिवीजन के मकड़ी क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पार से आई हेरोइन की खेप के साथ पकड़े गए तीन कुख्यात तस्करों के वाहनों की जांच करने पर पुलिस ने डेढ़ किलो और हेरोइन बरामद की है। अब जब्त की गई हेरोइन की मात्रा 10 किलोग्राम हो गई है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 40 करोड़ से भी अधिक बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने तीनों तस्करों से उनके वाहनों के बारे में जानकारी हासिल की और उन तीनों के वाहनों टाटा बोलेरो, एक टिप्पर और एक कार को जब्त किया और उनकी तलाशी के दौरान डेढ़ किलोग्राम और हेरोइन जब्त की गई। उधर पुलिस की गिरफ्तारी से फरार चौथा नाबालिग तस्कर शुभम समयाल अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है, जबकि पुलिस ने उसकी धर पकड़ के लिए कई संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की है।
गौरतलब है कि नौशेरा के बड़ी मकड़ी क्षेत्र में वीडीसी सदस्य और गांव के अन्य लोगों ने निगरानी के दौरान तीन कुख्यात तस्करों को पकड़ा था और उनके कब्जे से साढ़े 8 किलोग्राम हेरोइन बरामद करके पुलिस और सेना के हवाले किया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पकड़े गए तीनों तस्करों से कड़ी पूछताछ जारी है और बहुत जल्द उनके खुलासे पर कुछ और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं। इसमें जम्मू कश्मीर और कुछ बाहरी राज्य के तस्कर भी शामिल हैं।
साभार अमर उजाला
देश / विदेश
तस्करों के वाहनों से और 1.5KG हेरोइन बरामद
- 13 Apr 2024