इंदौर। आपरेशन प्रहार के तहत एक बार फिर स कार्रवाई करते हुए नशे के सौदागरों को गिरफ्तार कर इनके पास से ब्राउन शुगर और गांजा बरामद किया है। दोनों कार्रवाई अलग-अलग स्थानों पर की गई।
क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सी एच एल हास्पिटल के आस पास एक संदिग्ध व्यक्ति अपनी मोटर सायकल से ब्राउन शुगर की डिलीवरी करने आ रहा हैं। टीम ने लसूडिय़ा पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए सोनू यादव,मूल निवासी धार को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से 50 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई। क्राइम ब्रांच ने गांधी नगर पुलिस के साथ मिलकर गांधी नगर से भी बाइक सहित दो तस्करों को बंदी बनाया है। इनके पास से भी ब्राउन शुगर बरामद हुई है। आरोपियों के नाम मोहित शर्मा मल्हारगंज और राहुल राठौर ,एरोड्रम बताए गए हैं। इनके पास से भी 7.27 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई है। क्राइम ब्रांच ने इन दोनों मामलों में तीन आरोपियों से 57.27 ग्राम ब्राउन शुगर और दो बाइक,तीन मोबाइल जब्त किए हैं। जब्त ब्राउन शुगर की कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई गई है।
भंवकुआ पुलिस ने भी सवा किलो गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बदमाश चिल्ड वॉटर ,पानी के केपर में गांजा रखकर छात्रों को सप्लाय करते थे। दोनों आरोपी आदतन बदमाश हैं। इनके खिलाफ पहले भी कई केस दर्ज हो चुके हैं। भंवरकुआ चौराहा के पास सर्विस रोड पर गश्त करते समय पुलिस को एक काले रंग की मोटरसाईकिल पर एक पानी का के पर लिये संदिग्ध खडे दिखाई दिये ये पुलिस को देखकर भागने लगे जो हाडबडाहट में मोटरसाईकिल सहित गिर गये। गिरने से उनके पास रखें पानी के के पर की ढक्कन खुलने से पानी के के पर में रखा गांजा सडक पर गिर गया। पुलिस ने उन दोनों संदिग्धों को पकड़ा इनके नाम संजय दांगी, ग्राम जिला राजगढ हाल निवास भंवरकुआ,राजू गौड , जूनी इन्दौर पता चले। इनके कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम गांजा मिला जिसे के पर में छिपाकर ले जाया जा रहा था। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीेएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे के पर में गांजा रखकर छात्रों को सप्लाय करते थे। इनका पुराना रिकार्ड भी मिला है। आरोपी संजय दांगी के विरुद्ध मारपीट का एक अपराध तथा आरोपी राजू गौड के विरुद्ध लडाई झगड़ा मारपीट,जुआ एक्ट,डकैती की तैयारी जैसे चार केस दर्ज मिले हैं।
इंदौर
तस्कर पकड़ाए ,ब्राउन शुगर और गांजा बरामद
- 09 May 2023