Highlights

इंदौर

तस्कर से ब्राउन शुगर बरामद

  • 02 May 2023

इंदौर।क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर बाणगंगा पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर 12 ग्राम ब्राउन शुगर जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत एक लाख रुपए है बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। बाणगंगा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस कमिश्नर  मकरम देउसकर के निर्देश पर शहर में ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। इसी के चलते क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त उपायुक्त गुरु प्रसाद पाराशर को मुखबिर से खबर मिली थी कि बाढ़ गंगा क्षेत्र में तस्कर ब्राउन शुगर की सप्लाई करने आने वाला है। पाराशर के निर्देश पर क्राइम ब्रांच की टीम ने बाणगंगा पुलिस के साथ मिलकर नीरज उर्फ पप्पू सिसोदिया निवासी इमोजी लाइन को गिरफ्तार कर तलाशी लेने पर उसके पास से 12 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि ब्राउन शुगर कहां से लाया था और किसी देने जा रहा था। इसी प्रकार तेजाजी नगर पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान मोटरसाइकिल पर जा रहे नरेश पिता मूलचंद परमार निवासी संतनगर को पकड़ा तलाशी लेने पर उसके पास से 530 ग्राम गांजा बरामद किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।