इंदौर। शहर की सबसे सुरक्षित ऑफिसर कॉलोनी रेसीडेंसी इलाके से तहसीलदार चरणजीत सिंह हुड्डा का मोबाइल लूटकर दो बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक तहसीलदार एसडीएम से बात करते जा रहे थे, तभी पीछे से बाइक पर सवार होकर बदमाश आए और पीछे बैठे व्यक्ति ने उनके हाथ से मोबाइल छीन लिया। मामले में पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। नाकाबंदी भी की लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आए। संयोगितागंज थाने के सब इंस्पेक्टर संदीप पटेल ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी में बदमाशों के फुटेज मिले हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है।
इंदौर
तहसीलदार का मोबाइल लूटमें बदमाशों के फुटेज मिले
- 21 Jun 2021