Highlights

इंदौर

तिंछाफॉल में डूबने से दो दोस्तों की मौत

  • 19 Jun 2023

इंदौर। सिमरोल थाना अंतर्गत पिकनिक स्थल टिंचा फॉल के कुंड में डूबने से इंदौर के दो दोस्तों की मौत हो गई । दोनों अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए थे ।
जानकारी के अनुसार न्यू कृष्णा बाग कॉलोनी में रहने वाले निहाल पिता सतीश वर्मा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वहां अपने दोस्तों के साथ रविवार शाम 4 बजे वहां पहुंचे थे। उसके मुताबिक हम सभी कुंड के पास नहा कर निकल गए थे इसके बाद साथ ही सुजल 17 वर्ष और पीयूष 21 साल दोबारा कुंड में नहाने उतर गए और पैर फिसलने से कुंड के अंदर जा गिरे तत्काल हमने वहां मौजूद चौकीदार और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को बाहर निकाला तब तक इनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने पंचनामा बनाकर दोनों के शव को इंदौर के अस्पताल भेजा गया। सिमरोल टीआई मंसाराम बघेल के मुताबिक हादसा शाम 5:40 बजे के लगभग का है। बघेल ने बताया कि न्यू कृष्ण बाग कॉलोनी में रहने वाले 5 दोस्त पिकनिक मनाने आए थे और कुंड के पास जा रहे थे इन्हें पुलिसकर्मी ने रोका मगर इन्होंने उसकी बात को नजरअंदाज कर दिया और दो दोस्तों हादसे का शिकार हो गए। सिमरोल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।