दुकानदार खुश; मनमोहक नजारा देखने वीकेंड पर उमड़ेंगे सैलानी
इंदौर। समीपस्थ महू तहसील क्षेत्र में शुक्रवार को हुई तेज बरसात के बाद झरने भी अपने शबाब में बहते हुए नजर आए। गर्मी में सूखे पड़े झरनों में पानी आने से पर्यटक एवं ग्रामीणों में उत्साह नजर आया। तहसील के बहुचर्चित पर्यटक स्थल पातालपानी के झरने ने पानी बहने लगा। इसे देखने केलिए बड़ी संख्या में ग्रामीण और सैलानी यहां पहुंचे। सिमरोल क्षेत्र में आने वाले तिन्छा फॉल का झरना भी शबाब से बहने लगा है।
पातालपानी झरने से बहता पानी लोगों का मन मोह रहा था। झरने शुरू होने के बाद अब वीकेंड पर बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचेंगे। यहां दुकान लगाने वाले लोग भी खुश हैं। उनका कहना है कि इससे पर्यटक आएंगे। क्षेत्र में रोजगार बढ़ेगा।
इंदौर
तेज बारिश में बह निकला पातालपानी का झरना
- 24 Jun 2023