बैतूल। बैतूल-इंदौर नेशनल हाइवे 59 ए पर बैतूल से 35 किमी दूर जोगली गांव के समीप अल सुबह करीब 3.30 बजे कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर लगने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई औऱ दो गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भोपाल रेफर किया गया है।
मौके पर पहुंचे 108 एम्बुलेंस के योगेश पवार ने बताया कि गुरुवार सुबह चिचोली के जोगली में स्थित शुगर मिल के पास कार क्रमांक एमपी-09/सीजे-7018 में सवार होकर टेमागांव से शादी समारोह में शामिल होकर छह लोग बैतूल की ओर आ रहे थे। इसी दौरान जोगली गांव के समीप कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे आम के पेड़ में जाकर टकरा गई। हादसे की सूचना मिलते ही चिचोली पुलिस और 108 एम्बुलेंस का स्टाफ मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों को मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कार में राजू चढ़ोकार गोरेगांव, गोलू घोड़की, बलवंत कुंभारे निवासी भडूस समेत दीपा पति बलवंत, लक्की पिता गोलू, हेमलता सवार थे। इनमें से तीनों पुरुषों और एक महिला की मौत हो गई है। दो घायल महिलाओं को भोपाल रेफर किया गया है।
बैतूल
तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, चार की मौत, दो गंभीर
- 30 Dec 2021