रिश्तेदार के पास फर्नीचर का काम करने आया था युवक
इंदौर। तेज गति से आ रही कार ने एक्टिवा सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। मृतक आगर मालवा से रिश्तेदार के पास फर्नीचर का काम करने आया था। मामले में चंदननगर पुलिस मर्ग कायम कर सीसीटीवी फुटेज के सहारे टक्कर मारने वाले कार चालक की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार आगर मालवा निवासी बबलू पिता गिरी कैलाशपुरी चंदननगर इलाके में एक रिश्तेदार के पास फर्नीचर का काम करने आया है। बीती रात वह खाना खाने के बाद एक्टिवा पर सवार होकर दुकान के लिए 60 फीट रोड पर भैरवनाथ चाट भंडार के सामने से गुजर रहा था। उसी दौरान एक तेज गति से आ रही कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वह सड़क पर लहूलुहान होकर गिर गया और कार वाला गाड़ी लेकर फरार हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। चंदननगर पुलिस मामले की जांच कर कार चालक की तलाश कर रही है।
उपचार के दौरान दम तोड़ा
एक अन्य हादसे में घायल बाइक सवार ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बेटमा पुलिस ने बताया कि 19 फरवरी को सुरेश भूरिया बाइक एमपी 09 एनके 0231 से महू-नीमच रोड छोली पुलिया के पास से जा रहा था तभी अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी थी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था । उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इंदौर
तेज रफ्तार कार ने ली एक्टिवा सवार की जान
- 22 Feb 2022