Highlights

भोपाल

तेज रफ्तार कार पलटी, बैंककर्मी समेत दो की मौत

  • 02 Dec 2023

मां का जन्मदिन मनाकर इंदौर लौट रहा था; दो दोस्त गंभीर घायल
भोपाल। भोपाल में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात कार पलटने से बैंककर्मी समेत दो लोगों की मौत हो गई। दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में जान गंवाने वाला बैंककर्मी अपनी मां का जन्मदिन मनाने इंदौर से रेहटी (सीहोर) आया था। रात को लौटते समय हादसा हो गया।
एमपी नगर पुलिस ने जेपी हॉस्पिटल के कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर की सूचना पर मर्ग दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मूलत: रेहटी (सीहोर) का रहने वाला रिदम गुप्ता इंदौर में एक निजी बैंक में जॉब करता था। उसके मामा सुनील ने बताया कि गुरुवार को रिदम की मां का बर्थ डे था। वह मां का जन्मदिन मनाने अपने चार दोस्तों के साथ रेहटी गया था।
रिदम, अभिराज सिंह और दो अन्य दोस्तों के साथ देर रात करीब 1.30 बजे रेहटी से इंदौर के लिए रवाना हुआ था। भोपाल में सभी न्यू मार्केट से बोर्ड ऑफिस की ओर जा रहे थे, तभी शिवाजी नगर चौराहा पर कार उछलकर पलट गई। हादसे में रिदम गुप्ता (26) और अभिराज सिंह (24) की मौत हो गई। कार की रफ्तार बहुत तेज थी। पुलिस ने कार से बीयर की 6 भरी बॉटल और इतनी ही खाली बॉटल बरामद की हैं।