Highlights

इंदौर

तोड़ दिए भाभी के दांत

  • 01 Jan 2024

इंदौर। मल्हारगंज इलाके में पारिवारिक झगड़े में एक युवक ने अपनी भाभी के साथ ऐसी मारपीट की कि उनके दांत ही टूट गए। आरोपी देवर के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। मल्हारगंज पुलिस के मुताबिक घटना इंदिरा नगर की है। फरियादी कमला पति नवीन की शिकायत पर आरोपी बलराम रतिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसका देवर बलराम उसके घर पर रहने की बात को लेकर आए दिन विवाद करता है। कल भी वह इसी बात को लेकर विवाद कर उसे अपशब्द कह रहा था। कमला ने आरोपी देवर को गालियां देने से मना किया तो वह ऐसा नाराज हुआ कि उसने मारपीट शुरू कर दी। उसने महिला के मुंह पर घूंसा मारा जिससे उसके दांत ही टूट कर नीचे गिर गए। महिला ने शोर मचाया तो कुछ लोग बीच बचाव करने आए इसके बाद आरोपी वहां से धमकी देते हुए भाग निकला।