इंदौर। सेना के आर्मी वॉर कॉलेज में शुक्रवार को एक बार फिर तेंदुए का मूवमेंट नजर आया है। जिसके बाद शनिवार को शाम को वन विभाग ने यहां दो पिंजरे लगाए थे। रविवार सुबह दोनों पिंजरे खाली रहे। वन विभाग के कैमरों में भी तेंदुए का किसी तरह का नया मूवमेंट नजर नहीं आया है। जिसके चलते तेंदुआ अब भी वन विभाग की पकड़ से दूर है। सोमवार-मंगलवार की रात 2 बजे करीब कैंपस के अंदर श्वान के पीछे दौड़ता हुआ तेंदुआ सेना के कैंपस में लगे कैमरे में कैद हुआ। लगातार तेंदुए को पकडऩे कह्य प्रयास किए जा रहे है।
जेसीबी चालक के साथ मारपीट
इंदौर। नगर निगम की ओर से ट्रेंचिंग ग्रांउड पर कचरा इकट्ठा कर रहे जेसीबी के ड्रायवर के साथ नजदीक की कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने मारपीट कर दी। पुलिस ने मामले में पुलिस ने ड्राइवर की शिकायत पर केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक अजय सुरेशवाल निवासी नंदविहार कॉलोनी ने बताया कि वह ट्रेंचिंग ग्राउंड जेसीबी नंबर एमपी 09 जीएच 7298 से कचरा डाल रहा था तभी देवराज पिता तेजराम अमरजीत निवासी संस्कृति रॉयल पार्क कालोनी राऊ वहा पर आया व मुझसे बोला की यहां कचरा मत फेंको। मुझे मां-बहन गालियां देने लगा। मैंने गाली देने से मना किया तो देवराज ने पत्थर मारकर जेसीबी का सामने का कांच फोड़ दिया और जेसीबी से नीचे उतारकर थप्पड़ मारे और मारपीट की। पुलिस ने मामले में कार्रवाई की है।