सब्जी विक्रेता व चौकीदार की हत्या के बाद अधजली लाश के मामले में भी नहीं लगा सुराग
इंदौर। इंदौर पुलिस के लिए इन दिनों तीन अंधेकत्ल पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं। अगस्त माह में राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र हुई सब्जी विक्रेता की हत्या और बाणगंगा थाना क्षेत्र में हुई चौकीदार की हत्या में जहां लाख प्रयास के बाद भी पुलिस आरोपियों का कोई सुराग नहीं तलाश सकी है। वहीं दो दिन पूर्व हातोद थाना क्षेत्र में पुलिया के नीचे मिली अधजली लाश के मामले में अभी तक मृतक की शिनाख्त भी नहीं हो सकी है।
राजेंद्र नगर में गत 16 अगस्त को केशरबाग ब्रिज पर सब्जी विक्रेता चंदन भावसार की अज्ञात आरोपियों ने अलसुबह हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने जांच की तो पता चला कि सुबह पांच बजे जब चंदन नई सब्जी मंडी माल लेने जा रहे थे, तभी रास्ते में चाकू मार कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने घर से लेकर घटना स्थल तक के बीस कैमरे देखे, पर वो अकेले ही नजर आ रहे हैं। किसी और का चेहरा नहीं दिखा है। इस मामले में बीस-पच्चीस लोगों से पूछताछ हो चुकी है। हत्या करने वालों का पता नहीं चला है। मृतक की पत्नी का मोबाइल भी पुलिस ने जब्त कर लिया था। उसमें भी कोई खास जानकारी हाथ नहीं लगी।
इसी प्रकार 7 अगस्त की रात को बाणगंगा इलाके में लक्ष्मीपुरी कालोनी के देशराज भदौरिया की चाकू घोंप कर हत्या कर दी थी। वे साइकल से लौट रहे थे, तभी पीछे से वार किया। गिरने के बाद तीन चाकू और मारे थे। सीसीटीवी कैमरे में दो-तीन लोग कैद हुए थे, जिसके आधार पर पुलिस ने लोगों को हिरासत में लिया था। पूछताछ में भी कोई खुलासा नहीं हो पाया। भदौरिया नाटी फूड्स कंपनी में गार्ड थे और वहीं से लौटते समय उनकी हत्या हो गई थी। यूपी के रहने वाले भदौरिया अकेले इंदौर में रहते थे। लगभग बीस लोगों से पूछताछ हुई और पच्चीस से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे टटोल लिए, उसके बावजूद हत्यारे पुलिस के चंगुल से दूर हैं।
उधर, हातोद इलाके में सोमवार दोपहर एक अर्ध जले शव के मिलने के बाद सनसनी फैल गई थी।शव की शिनाख्त नही हो पाई है। मंगलवार को डॉक्टरो की टीम ने उसका पोस्टमार्टम किया। शरीर के बचे हुए हिस्से में कही चोट के निशान नही मिले। इधर टीमें बनाकर सबसे पहले मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस पुलिस ने पूरे मामले में तीन बिदुंओ पर जांच शुरू की है। पुलिस के मुताबिक बोरासी ग्राम की पुलिया के नीचे सोमवार दोपहर एक शव पड़ा मिला था। जिसकी उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के बीच बताई गई थी। उसे पत्थरों से कुचलकर मौत के घाट उतारा गया था। जिसके बाद शव को जला दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने दो किलोमीटर तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन मृतक उसमें कही आते जाते दिखाई नही दिया। एसआई राजेश चौहान के मुताबिक जिले की पुलिस के साथ आसपास के गांव ओर कस्बो में भी गुमशुदर्गी की जानकारी निकाली जा रही है। लेकिन कुछ खास हाथ नही लगा। पुलिस के मुताबिक प्रेम संबध,अवैध संबध और लूट के इरादे से की गई हत्या को लेकर पुलिस इन बिंदुओं पर जांच कर रही है।
DGR विशेष
तीन अंधेकत्ल बने पुलिस के लिए चुनौती
- 01 Sep 2021