Highlights

राज्य

तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, दो साल पहले चोरी गए वाहन को किया बरामद

  • 02 Sep 2022

अकोदिया मंडी।  नगर से 2 साल पहले अज्ञात बदमाश एक व्यक्ति की बोलेरो वाहन को चोरी करके ले गए थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उक्त वाहन रतलाम में चल रहा है। इसे देखते हुए अकोदिया पुलिस ने टीम गठित कर उक्त वाहन को बरामद करने के साथ ही तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार अकोदिया मंडी से फरियादी विष्णुप्रसाद पिता लक्ष्मीनारायण जायसवाल निवासी अकोदिया मंडी का वाहन बदमाश चुरा ले गए थे। मामले में 27 अगस्त 2022 को अकोदिया टीआई लक्ष्मण सिंह देवड़ा को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त वाहन रतलाम शहर के दो बत्ती क्षेत्र में चल रहा है। इस पर एसआई नरेंद्र कुशवाह व आरक्षक अंकित को रतलाम भेजा गया।
वहां वसीम शेख के पार्किंग यार्ड डी मार्ट रोड सम्यक कॉलोनी रतलाम से चोरी का वाहन बरामद किया गया। मामले में पार्किंग यार्ड मालिक वसीम शेख पिता बसीर शेख उम्र 35 साल निवासी लॉ कॉलेज रतलाम को गिरफ्तार किया। उनसे पूछताछ की तो पता चला कि उक्त वाहन करीब एक माह पहले मुन्ना पिता साबिर हुसैन उम्र 41साल निवासी दिलीप नगर वेयर हाउस के पास रतलाम व मोइन पिता रईस खान 32 साल निवासी रामद्वारा मंदिर मेन रोड रतलाम ने बेचने के लिए दी थी।
बाद में मुन्ना हुसैन व मोइन खान को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उन्होंने 26 नवम्बर 2020 को रात में अकोदिया से उक्त बोलेरो पिकअप वाहन चुराने की बात कबूल कर ली। पहले इसके नंबर बदलकर इसे चलाया। अब एक महीने पहले इसे बेचने के लिए वसीम शेख को दी थी। चोरी गए वाहन को जब्त कर आरोपियों को पकड़कर शुजालपुर न्यायालय में पेश किया गया। यहां से तीनों का दो दिन के लिए पुलिस रिमांड दिया हैं। उक्त कार्रवाई में अकोदिया टीआई लक्ष्मण सिंह देवड़ा, एसआई नरेंद्र कुशवाह व आरक्षक अंकित की भूमिका रही।