लखनऊ। लखनऊ में अयोध्या हाईवे किनारे तीन घंटे चोर इंडियन ओवरसीज बैंक में वारदात करते रहें। 42 लाॅकर काटकर करोड़ों के जेवर समेट कर भाग निकले। इस घटना ने पुलिस कमिश्नर द्वारा पिछले माह 11 नवंबर को गठित की गई नाइट जोनल पुलिसिंग के कलई खोल दी। कमिश्नर द्वारा गठित नाइट जोनल पुलिसिंग की टीम अगर सक्रिय होती तो इतनी बड़ी वारदात न होती। उधर, बैंक में सुरक्षा के लिए लगा सायरन खराब पड़ा था। वहीं, उपभोक्ताओं ने बताया कि बैंक में कोई गार्ड नहीं रहता है। दिन में भी कोई सुरक्षा कर्मी नहीं रहता है। यह हाल तब है जब दो माह पहले बैंक में लगे एसी की आउडोर यूनिट चोरों ने चोरी कर ली थी। इसके पूर्व एटीएम से भी छेड़छाड़ हो चुकी है।
पुलिस कमिश्नर द्वारा रात्रि अपराध नियंत्रण और चेकिंग के लिए एक एडीसीपी और दो एसीपी नियुक्त किए गए थे। कमिश्नर द्वारा बनाई गई एसओपी में स्पष्ट लिखा गया था कि रात्रि में होने वाले अपराधों की रोकधाम के लिए एक अपर पुलिस उपायुक्त (ऑपरेशनल कमांडर) और दो सहायक पुलिस आयुक्त (सहायक ऑपरेशनल कमांडर) की नियुक्ति की है। यह अफसर रात्रि 11 बजे से सुबह छह बजे तक सक्रिय रहेंगे। ऑपरेशनल कमांडर रात्रि में थाने में अतिरिक्त निरीक्षकों, गश्त करने वाले पुलिस कर्मियों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। तीनों अफसर जोनल चेकिंग करेंगे। इसके साथ ही किसी भी अप्रिय घटना, अपराधिक वारदात पर तत्काल कार्रवाई करेंगे। तीनों अफसर शहर के ड्यूटी स्थलों पर पुलिस की मौजूदगी सुनिश्चित कराएंगे। संदिग्धों की चेकिंग के लिए पीआरवी की गश्त की भी जांच करेंगे।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
लखनऊ
तीन घंटे चोर इंडियन ओवरसीज बैंक में करते रहे वारदात, नहीं बजा सायरन... 42 लॉकर काटकर करोड़ों के जेवर ले भागे
- 23 Dec 2024