इंदौर। हीरानगर पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब डेढ़ लाख रुपए की ब्राउन शुगर बरामद की है।
आरोपियो के संबंध मे विशेष सूत्रो के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई थी, की मादक पदार्थों की गतिविधियों में आरोपी बडे ही शातिर है एवं अपनी असली पहचान को छुपाकर मादक पदार्थों की तस्करी को अंजाम देते है।। हीरानगर पुलिस के द्वारा उक्त आरोपियो की बहुत दिनो से तलाश थी, जिन्हे बहुत ही चालाकी से हीरानगर पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल हुई है।
पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक मोटर सायकल में 03 अज्ञात व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन सुगर) बेचने के लिये हीरानगर क्षेत्र मे आ रहे है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुये थाना हीरानगर के बल द्वारा तत्काल मुखबिर के बताये गये स्थान पर रवाना होकर एवं मुखबिर के बताये हुये हुलिये अनुसार मोटर सायकल को आता देख हमराही पुलिस बल के साथ घेराबंदी कर मनीष उर्फ बब्बी नि. नेहरू नगर, रितिक उर्फ हर्षल नि. परदेशीपुरा और आकाश उर्फ अप्पी नि. कारस देवनगर को पकड़ा।
उनकी गाडी की सघनता से तलाशी लेने पर मादक पदार्थ ब्राउन शुगर होना पहचाना गया एवं संदेहियों से पूछने पर उनके द्वारा भी उक्त पदार्थ मादक पदार्थ ब्राउन शुगर होना बताया । तीनो आरोपियो को विधिवत पंचानों के समक्ष गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन सुगर) एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त कर थाने लाया गया एवं आरोपी के विरूद्ध विधि सम्मत कार्यवाही कर अपराध धारा 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियो से अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोतो के संबंध मे भी पूछताछ की जा रही है।
इंदौर
तीन तस्करों से डेढ़ लाख की ब्राउन शुगर बरामद
- 22 May 2023