इंदौर। जलूद में नर्मदा तृतीय के चरण के सबमर्सिबल पंप की लाइन को अलग करने की प्रक्रिया के दौरान जीआरपी लाइन में मंगलवार सुबह लीकेज होने के पश्चात सुधार कार्य शुरू किया। यह लीकेज सुधार मंगलवार दोपहर 3 बजे तक पूरा हुआ। इसके बाद लाइन में वाइब्रेशन होने के कारण उसमें कांक्रीट स्ट्रक्चर से पाइप लाइन को सपोर्ट किया गया। मंगलवार को 270 एमएमलडी के पंप शाम 5 बजे चालू किए और रात 8 बजे 90 एमएमलडी का पंप चालू किया गया। इस वजह से बुधवार को साईंकृपा, सर्वसुविधा नगर, रेडियो कालोनी, राजीव आवास विहार, लोहामंडी और स्कीम नंबर 78 की पानी की टंकी क्षमता से कम भर पाई। इस वजह से इन टंकियों से जुड़े इलाकों में जलप्रदाय प्रभावित हुआ। नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक गुरुवार से शहर में जलप्रदाय सामान्य रहा।
गौरतलब है कि जलूद में नर्मदा तृतीय चरण के पंप की लाइन को अलग करने के लिए सोमवार को शटडाउन लिया गया था। इसके कारण विगत तीन दिनों तक शहर में जल प्रदाय प्रभावित हुआ था और 59 पानी की टंकियां भी नहीं भरी जा सकी। इस वजह से शहर के बड़े हिस्से में जलापूर्ति प्रभावित होने पर पानी के टैंकरों से जल प्रदाय किए गए थे। जलूद में पंप लाइन की पाइप लाइन को शिफ्ट करने के काम मंगलवार सुबह जब चालू किया गया था तो पाइप लाइन में लीकेज दिखाई दिया था। इसके बाद इसे सुधारने में समय लगा और मंगलवार को शाम के पश्चात ही पंप चालू हो सके।
एक सप्ताह में दोगुनी हुई टैंकरों की संख्या
गर्मी के कारण शहर की कई कालोनियों में जलप्रदाय प्रभावित होने के कारण पानी के टैंकरों की मांग भी बढ़ी है। निगम द्वारा 1 अप्रैल तक 82 निगम के सरकारी टैंकर व 64 निजी टैंकरों के माध्यम से जल वितरण किया रहा था। एक सप्ताह में निजी टैंकरों की संख्या दोगुना हो गई और अब 126 निजी टैंकर चल रहे है। इस तरह अब शहर में कुल 208 टैंकरों के माध्यम से जल प्रदाय किया जा रहा है।
इंदौर
तीन दिन जल समस्या रहने के बाद सामान्य हुई सप्लाई
- 15 Apr 2022