इंदौर। अग्रिम टैक्स जमा करने वाले निगम के करदाताओं को तीन साल बाद पुन: पुरस्कार देने की योजना शुरू की जा रही है। योजना में करदाताओं का लॉटरी पद्धति से चयन कर आकर्षक उपहार दिया जाएगा। टैक्स जमा करने के लिए तीन दिन शेष हैं। करदाता 30 जून की मध्य रात्रि तक निगम और जोनल कार्यालयों पर जाकर टैक्स का भुगतान कर सकते हैं। राजस्व विभाग के प्रभारी निरंजनसिंह चौहान गुड्डू ने बताया कि अग्रिम संपत्तिकर जमा करने पर 6.25 तथा जलकर में 6 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।
यह रहेंगे पुरस्कार
चयनित संपत्तिकर दाता को प्रथम पुरस्कार कार, द्वितीय पुरस्कार 3 स्कूटर, तृतीय पुरस्कार 5 करदाताओं को एलईडी टीवी तथा 95 सांत्वना पुरस्कार, अग्रिम जलकर दाताओं को प्रथम पुरस्कार स्कूटर, द्वितीय पुरस्कार दो करदाताओं को एलईडी टीवी, तृतीय पुरस्कार दो करदाताओं को 2 वाशिंग मशीन तथा 57 सांत्वना पुरस्कार में मिक्सर रखे जाएंगे।
इंदौर
तीन दिन में जमा करें अग्रिम कर, पाएं पुरस्कार
- 28 Jun 2023