आग लगाने का भी किया प्रयास, नकदी उड़ाए
इंदौर। मल्हारगंज थाना क्षेत्र के हुकुमचंद मार्ग पर एक ज्वेलर्स की दुकान को चोरों ने दूसरी बार निशाना बनाया और यहां से नकदी ले गए। बदमाश एसी के लिए लगाए जाने वाले कंप्रेसर बॉक्स के पास से दुकान के अंदर घुसे थे। उन्होंने यहां कुछ नकदी चुराकर ले गए। दुकान में मंगलवार रात ही बदमाश 50 ग्राम सोना ओर 2 किलो चांदी चोरी की थी।
मामला श्रद्धा ज्वेलर्स का है। हुकुमचंद मार्ग पर स्थित सचिन सोनी की दुकान में मंगलवार रात चोरों ने शटर के ताले तोड़कर करीब 4 से 5 लाख के माल पर हाथ साफ किया था। यहीं चोरों ने दूसरी बार गुरुवार रात वारदात को अंजाम दिया। जहां बंद दुकान में एसी के लिए बाहर लगाए बक्से के यहां ऊपर से चोरों ने दुकान के अंदर घुसने की कोशिश की। दुकान मालिक सचिन के मुताबिक इस दौरान दुकान में कुछ नकदी रुपए रखे थे, जिसे चोर ले गए। चोरों ने दुकान में आग लगाने की कोशिश भी की। दुकान के अंदर कुछ जले कागज मिले हैं। फिलहाल, पुलिस ने दूसरी बार आवेदन लिया है।
इंदौर
तीन दिन में दूसरी बार ज्वेलर्स की दुकान को बनाया निशाना
- 30 Oct 2021