जम्मू। जम्मू कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा को देखते हुए जम्मू कश्मीर में अलर्ट जारी किया गया है। इसको लेकर लखनपुर से बारामुला तक नाके लगाकर चेकिंग की जा रही है। उधमपुर धमाके और राजोरी में महिला से आईईडी बरामद होने के बाद अभियान और तेज किया जा रहा है।
गृहमंत्री जम्मू कश्मीर में अधिकारियों के साथ बैठक करने के अलावा दो जगहों पर जनसभा भी करेंगे। इसके लिए राजोरी और बारामुला को चयनित किया गया है। अग्निवीर भर्ती रैली आतंकियों के निशाने पर होने के खुलासे के बाद खासकर कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक कई जिलों में चेकिंग चल रही है। उन्होंने बताया कि यह रुटीन तरीके से ही चल रही है।
अमित शाह अपने जम्मू दौरे के दौरान कन्वेंशन सेंटर आएंगे। इसे लेकर कन्वेंशन सेंटर के बाहर अभी से सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है। इसके साथ-साथ सर्किट हाउस की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। कनाल रोड पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।
साभार अमर उजाला
देश / विदेश
तीन दिवसीय दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह, जम्मू कश्मीर में अलर्ट
- 01 Oct 2022