इंदौर। शहर में बढ़ते अपराधों को नियंत्रित करने पुलिस लगातार बदमाशों पर कार्रवाई कर रहा है। तीन थाने ऐसे हैं, जिनका क्षेत्रफल अपेक्षाकृत अधिक है। इन थानों का परिसीमन कर उनके स्थान पर नए थाने खोले जाएंगे। नए थानों को लेकर मुख्यालय से आदेश आ चुके हैं, लेकिन अब तक भवन को लेकर कोई हलचल नहीं है। भागीरथपुरा पुलिस चौकी, सुपर कारीडोर और महालक्ष्मी नगर में तीन नए थाने बनाए जाना प्रस्तावित है।
महिला को ब्लैकमेल कर दो माह तक किया दुष्कम
इंदौर। पीथमपुर के सेक्टर एक थाना क्षेत्र में रहने वाली 22 वर्षीय महिला ने दो लोगों के खिलाफ बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मामले की जानकारी देते हुए उप निरीक्षक चांदनी चौहान ने बताया कि महिला ने बीती रात सेक्टर एक थाने पर हाजिर हो कर बताया कि 24 अप्रैल 2024 को दो व्यक्ति विक्की गुप्ता और भरत गुप्ता निवासी रॉयल टाउन कॉलोनी भाटखेड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। युवती ने बताया है कि विक्की नामक व्यक्ति ने मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और बाद में कहा कि अगर ये बात किसी को बताई तो तुझे और तेरे पति को जान से मार देंगे। वहीं विक्की के साथ उसके साथी भरत गुप्ता ने भी उसके साथ जबरदस्ती डरा धमका कर संबंध बनाए। दोनों युवक के नशे के आदि हैं विक्की गुप्ता आदतन अपराधी है और गैर-इरादतन हत्या के मामले में पूर्व से जेल में है। वहीं पुलिस अब इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों आदि की सहायता से भरत गुप्ता की तलाश के जुटी हुई है।