इंदौर। जिलाबदर होने के बाद भी दो बदमाश शहर में घूम रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने उन्हें पकड़ा और रासुका में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया, जबकि एक भूमाफिया पर रासुका की कार्रवाई की गई है।
परदेशीपुरा पुलिस ने दीपक नामक बदमाश को पकड़ा है। दीपक को जिलाबदर किया गया था इसके बाद भी वह इलाके में घूमता मिला। पुलिस ने उस पर रासुका की कार्रवाई की है। दीपक हिस्ट्रीशीटर है। एरोड्रम पुलिस ने भी विजय उर्फ लाला को आतंक फैलाते गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं। उसके रेकार्ड को देखते हुए उस पर भी रासुका की कार्रवाई की गई है। उधर, कलेक्टर आशीष सिंह ने भू माफिया जफरखान पिता हनीफ,राजकुमार नगर बांक के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की है। जफरखान के खिलाफ पूर्व में कई केस दर्ज हैं,उसका रेकार्ड देखते हुए ये कार्रवाई की गई है।
इंदौर
तीन पर रासुका में कार्रवाई
- 19 Feb 2024