Highlights

देश / विदेश

तीन मंजिला मकान में लगी आग, परिवार के पांच लोगों की मौत

  • 13 Jun 2024

गाजियाबाद। लोनी बॉर्डर थाने के बेहटा हाजीपुर गांव में तीन मंजिला मकान में लगी आग में परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। आग लगने के बाद परिवार के सभी लोग छत की ओर भागे थे, लेकिन सीढ़ियों के दरवाजे में ताला लगा था। इस कारण धुआं अंदर भर गया और दम घुटने से सभी लोगों की मौत हो गई। लोगों का कहना है कि ताला खुला होता तो जान बच सकती थी।
शाम सवा आठ बजे मकान के निचले तल में आग लगी। पहले तो परिवार के लोग खुद ही बुझाने का प्रयास करते रहे। इसी दौरान वहां खड़ी कार भी आग की चपेट में आ गई। परिवार के जो लोग ऊपरी मंजिल पर थे, वह वहीं फंसे रहे। वहीं, नीचे से धुआं ऊपर जाता रहा। नीचले मंजिल पर आग होने के कारण परिवार के सभी लोग तीसरी मंजिल से ऊपर छत पर जाने के लिए मुमटी तक पहुंच गए थे, लेकिन वहां ताला लगा था। चाभी भी नीचे की मंजिल पर ही थी। जब तक चाबी की खोजने का प्रयास किया गया, तब तक आग तीसरी मंजिल तक पहुंच चुकी थी। फोम जलने के बाद जहरीला धुआं मुमटी में जमा था, इस कारण परिवार का कोई भी व्यक्ति सांस नहीं ले सका।
बताया जा रहा है कि जिस समय घटना हुई, उस समय इश्तियाक अली मस्जिद गया था। उसके दोनों बेटे सारिक और शाकिब किसी काम से बाहर गए हुए हैं। बताया जा रहा है कि घर के भीतर उनकी पत्नी, पुत्रवधू, बेटी, दामाद और दो पौत्र के साथ कई अन्य लोग भी थे। आग लगने के बाद कुछ तो बाहर निकल आए, कुछ फंसे रह गए थे।
घटना में सारिक की 28 वर्षी पत्नी फहरीन, उसका सात माह का बेटा शीश, सारिक की 30 वर्षीय बहन नाजरा, नाजरा की आठ वर्षीय बेटी इफरा और नाजरा के पति सैफुल रहमान की मौत हुई है। सारिक की 22 वर्षीय बहन उजमा को झुलसी अवस्था में अस्पताल भेजा गया है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान