इंदौर। तिलक नगर इलाके में सोमवार को एक घर में चोरी की वारदात हो गई। यहां एक स्टूडेंट जैसा हुलिया बनाए चोर घर के अंदर आया और मात्र तीन मिनट में मोबाइल लेकर फरार हो गया। परिवार ने मोबाइल नही मिलने पर सीसीटीवी फुटेज देखकर तिलक नगर थाने में शिकायत। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाले अर्पित मौर्य सीसीटीवी फुटेज लेकर उनके पास आए थे। उन्होंने बताया कि घर में सोमवार को एक व्यक्ति घुसा। जिसने अंदर रखा करीब 22 हजार रुपए कीमत का मोबाइल चुरा लिया। आरोपी करीब तीन मिनट में ही वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। अर्पित ने सुख शांति नगर में रहते हैं। घर के लोग हॉल में व अन्य कमरों में थे। तभी चोर ने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी में 20-25 साल का युवक घर में जाता हुआ दिखाई दे रहा है। उसके हाथ में एक बुक भी है। वह स्टूडेंट या सेल्समैन जैसा हुलिया बनाकर सुनसान घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देता है।आसपास के फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।
यहां भी हुई चोरी की वारदात
अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में भी एक अपार्टमेंट में घुसकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोर यहां करीब 30 मिनट में हजारों रुपए नकदी और सोने चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की तलाश शुरू की है। पुलिस को नजदीक की बिल्डिंग में कुछ संदिग्धों के फुटेज भी मिले हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ज्ञान श्री अपार्टमेंट में बंशीधर नीमा रहते हैं। वह परिवार के साथ कुछ देर के लिए बाहर गए थे। वापस आए तो उनके फ्लेट का ताला टूटा था। अंदर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर और नकदी रुपए नहीं थे। पुलिस को पास के अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी में दो से तीन संदिग्ध युवकों के फुटेज मिले हैं। जल्द मामले में गिरफ्तारी की जाएगी।
इंदौर
तीन मिनट में मोबाइल लेकर हो गया फरार, स्टूडेंट जैसा हुलिया बनाकर आया था चोर
- 15 Mar 2022