इंदौर । कोविड-19 की वैश्विक विपदा की दूसरे लहर के बाद अब नेत्रदान का सिलसिला पुन: गति पकड़ रहा है । माखीजा एवं तलरेजा परिवार जैसे जागरूक परिवार जैसे जागरूक परिवारजनों की जागरूकता से इंदौर शहर पुन: अंगदान में भी नंबर 1 बनने की और अग्रसर हो रहा है ।
मुस्कान ग्रुप के सेवादार नरेश फुँदवानी ने बताया कि कुमारी तानिया माखीजा उम्र 20 वर्ष जो पिछले कुछ सालों से किडनी की बीमारी के बावजूद हिम्मत नही हारते हुए मिस इंडिया बनने की चाह रखते हुए कई प्रतिभागियों में भाग ले चुकी थी । 13 दिसंबर की सुबह बिटिया को किडनी फेल होने पर हार्ट अटैक आने से मृत्यु हो गई। तानिया माखीजा के स्वर्गवास पर स्वप्रेरणा से परिवारजनों ने नेत्रदान के लिए संपर्क किया । दूसरा नेत्रदान रात में तलरेजा परिवार की मातृशक्ति श्रीमती राजकुमारी तलरेजा के निधन होने पर मुस्कान ग्रुप ने नेत्रदान के लिए संपर्क करा तो देर रात्रि 2 बजे शंकरा नेत्रालय की टीम के डॉक्टर टीम श्री अनिल गौरे,श्री दिनेश दांगी,प्रियंका निधि द्वारा नेत्रदान संम्पन हुआ । परिवारो के इस नेक कार्य की पूरे समाज में प्रशंसा हो रही है ।
इंदौर
तानिया और राजकुमारी की आंखों ने देखेंगे दुनिया
- 15 Dec 2021