Highlights

इंदौर

तीन युवकों के मोबाइल लूटे, एक घटना में आरोपी पकड़ाए

  • 10 Apr 2023

इंदौर। तीन स्थानों पर बाइक सवार बदमाशों ने तीन लोगों के मोबाइल लूट लिए। एक घटना में दो आरोपियों को पकड़ लिया गया, जबकि दो में आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस को फरियादी देशराज पिता राम सेवक यादव  निवासी साईं बाबा नगर में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह प्रजापत नगर से पैदल पैदल घर जा रहा था। मोबाइल फोन पर बात करने के दौरान बाइक सवार दो बदमाश उसे धक्का देकर मोबाइल छीनकर भागने लगे शोर मचाया तो लोगों ने पीछा कर दो आरोपियों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपियों के नाम गोलू उर्फ अमित पिता राजेश कुमार और हेमंत पिता नारायण भिलाला दोनों निवासी सुदामा नगर झुग्गी झोपड़ी। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है । इसी प्रकार फरियादी रोबिन पिता नवरंग निवासी हरदा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि मैं बीती रात इंदौर आया और नौलखा स्थित हार्डिया टेंट हाउस के पास मोबाइल फोन पर दोस्त के घर की लोकेशन देख रहा था तभी बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर तीन बदमाश आए और धक्का देकर मोबाइल फोन लूट कर भाग गए। भंवरकुआं पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का केस दर्ज किया है।
इसी प्रकार राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाश झपट्टा मारकर एक युवक का मोबाइल छिनकर भाग निकले। पुलिस ने बताया कि बलराम पिता गुलाबसिंह डाबर निवासी ग्राम पुरा थाना टांडा जिला धार हाल मुकाम मिश्राजी गार्डन के पास जवाहर नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कल वह जवाहर नगर से जा रहा था, तभी पीछे से आए बदमाश ने झपट्टा मारा और मोबाइल छिनकर भाग निकला। मामले में पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।