Highlights

इंदौर

तीन राज्यों में तस्करों की तलाश

  • 01 Jul 2021

इंदौर। एमडीएमए केस में क्राइम ब्रांच की तीन टीमें मुंबई, गुजरात और राजस्थान में छापे मार कार्रवाई कर रही है। क्राइम ब्रांच एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर के मुताबिक पुलिस ने पिछले दिनों मुंबई के बिल्ला, राजस्थान से कुड़ी बाबा और गुजरात से दो अन्य तस्करों को पकड़ा था। पूछताछ में जुबेर, सलीम चौधरी और मोहम्मद टेम्पो के नाम सामने आए है। तीन टीमें आरोपितों की तलाश में भेजी है। उधर सेंट्रल जेल में बंद रज्जाक खान की पत्नी फरजाना को अजमेर पुलिस ने 95 ग्राम ड्रग्स के साथ पकड़ लिया है।