इंदौर। औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर की सागौर पुलिस को मादक पदार्थ के तस्कर गिरोह को पकडऩे में सफलता मिली है। पुलिस ने तस्कर गिरोह के सदस्यों को पैसेंजर रिक्शा (रूक्क0र्9ंस्8802) से गांजा सप्लाई करते हुए गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी प्रशांत पाल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी की मादक पदार्थ की बड़ी खेप आज डिलीवर होने वाली है। इसके बाद पुलिस टीम तत्काल मुखबिर के बताए खण्डवा फोरलेन रोड पर पहुंची। जहां एक सवारी रिक्शा से तस्कर राम पिता मोहन भीडावडे, अरविंद पिता गोपीलाल सोलंकी और शुभम पिता गजानंद सोनोने के कब्जे से कुल 5 किलोग्राम गांजा और एक पैसेंजर रिक्शा जब्त किया है।
सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में सागौर टीआई प्रशांत पाल, सउनि रामप्रसाद मालवीय, प्रआर अनिल राठौर, रोशन गौड़, संजय सिसोदिया, आरक्षक पियूष मालवीय, रवि कुमार चौधरी का सराहनीय योगदान रहा।
इंदौर
तीन लाख के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
- 10 Apr 2024