इंदौर। समीपस्थ महू के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यहां ओ एल एक्स पर सोफा बेचने के नाम पर शहर के एक युवक के साथ 3 लाख से अधिक की धोखाधड़ी हुई है।
फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत पहले इंदौर क्राइम ब्रांच को की थी उसके बाद जांच रिपोर्ट कोतवाली थाना महू को सौंपी गई थी, जांच में पाया गया कि युवक के साथ धोखाधड़ी हुई है। इस पर कोतवाली पुलिस महू ने गुरुवार को धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल महू निवासी अनुराग परिहार ने ओ एल एक्स पर एक पुराना सोफा बेचने के लिए विज्ञापन दिया था। ओ एल एक्स पर विज्ञापन देखने के बाद संतोष नामक एक व्यक्ति ने अनुराग से फोन पर बात करी और उसके खाते में 4900 रुपए ट्रांसफर कर दिए। आरोपी युवक ने कुछ देर बाद सौदा कैंसिल करने की बात कही और अनुराग से पैसे वापस खाते में डालने को कहा जैसे ही अनुराग ने उसके खाते में रुपए डाले तो अनुराग का पूरा खाता खाली हो गया। अनुराग के बैंक अकाउंट में कुल 3 लाख 58 हजार 900 रुपए धोखाधड़ी कर निकाल लिए गए। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है आरोपियों को ढूंढने का प्रयास जारी है।
इंदौर
तीन लाख से अधिक की धोखाधड़ी, ओएलएक्स पर सोफा बेचना महंगा पड़ा
- 22 Jul 2023