इंदौर। परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में तीन अलग अलग लोगों की संदिग्ध मौत हो गई। सभी मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। परदेशीपुरा थाना प्रभारी पकंज द्विवेदी ने बताया कि गोपाल पिता कालूराम विश्वकर्मा निवासी आलोट हाल मुकाम कुलकर्णी भट्टा अचेत अवस्था में घर पर पड़ा मिला। बदबू आई तो पड़ोसियों ने सूचना दी इस पर तुरंत पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और दरवाजा खोला तो वह पलंग में पड़ा हुआ था और शव से बदबू आ रही थी। पड़ोसियों ने बताया कि वह मजदूरी करता था और तीन दिन पहले ही यंहा कमरा किराए से लेकर रहने आया था। शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है इसी तरह विकास कुमार पांडे (&6) निवासी पाटनीपुरा की तबीयत बिगड़ी तो परिजन तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे जंहा डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी द्विवेदी का कहना है कि विकास पंडे मूलत: रीवा के रहने वाले हैं और करीब 12 साल से यंहा अकाउटेंट का काम कर रहे थे। उनकी दो बेटियां है। परिजनों ने बताया कि रक्षाबंधन का पर्व साथ में मनाया। इसके बाद बुधवार को वह जंहा किराए से रहते थे वहां गए और तभी अचानक तबीयत बिगड़ी और अस्पताल लेकर पहुंचे तो डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डाक्टरों ने हार्टअटैक से मौत होने की बात कही है। वहीं नंदानगर मेन रोड पर रामनिवास मिश्रीलाल(65) को अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे उन्हें सिर में गंभीर चोट आई। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जंहा डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। टीआई पकंज द्विवेदी का कहना है कि तीनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वहीं एक्सीडेंट वाले मामले में बाइक सवार की तलाश कर रहे हैं।
इंदौर
तीन लोगों की संदिग्ध मौत
- 22 Aug 2024