प्योंगयांग। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन इन दिनों बगावत के डर से बेहद परेशान नजर आ रहे हैं। पड़ोसी देश दक्षिणी कोरिया के पॉप संगीत ने उनकी रातों की नींद और दिन सुकून छीन लिया है। इससे परेशान होकर तानाशाह किम जोंग उन ने के-पॉप के दीवानों को खुलेआम धमकी दी है। उन्होंने कहा कि के-पॉप खतरनाक एक कैंसर की तरह है। उत्तर कोरिया में अगर कोई इसे सुनते हुए पकड़ा गया या दक्षिणी कोरिया के ड्रामा को देखा तो उसे लेबर कैंप में 15 साल की कैद होगी।
किम जोंग उन ने के-पॉप संगीत को ‘खतरनाक कैंसर’ बता दिया। तानाशाह ने कहा कि के-पॉप एक खतरनाक कैंसर है, जो उत्तरी कोरिया के युवाओं को बर्बाद कर रहा है। उनके हावभाव, रहन-सहन, कपड़े और हेयरस्टाइल सब कुछ बदल रहे हैं। अगर ऐसा ही चलता रहा तो उत्तरी कोरिया एक गीली दीवार की तरह ढह जाएगा।
credit- अमर उजाला
देश / विदेश
तानाशाही: ‘के-पॉप’ को सुनते पकड़े गए तो कैद में काटने होंगे 15 साल : किम जोंग उन
- 15 Jun 2021