इंदौर। तेजाजी नगर, भंवरकुआ और खुड़ैल थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर लापरवाह वाहन चालकों पर केस दर्ज किया है।
पहला हादसा तेजाजीनगर इलाके का है। यहां दुर्घटना में घायल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कबूतर खाना में रहने वाले नासिक शेख 31 जुलाई को नेमावर रोड से जा रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आसपास के लोगों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उन्होंने कल दम तोड़ दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
इसी प्रकार दूसरा हादसा भंवरकुआं थाना क्षेत्र का है। जूनीइंदौर में रहने वाले दिलीप कौशल ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि मनोज अपनी बाइक से तीन इमली बस स्टैण्ड के पास सर्विस रोड पालदा से जा रहा था तभी डम्पर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। दुर्घटना में मनोज डम्पर के पहिये कीचपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मनोज को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने डम्पर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
वहीं एक अन्य हादसा खुडैÞल थाना क्षेत्र का है, जहां क्षेत्र में पैदल जा रहे ससुर-दामाद को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे ससुर की मौक पर ही मौत हो गई और दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक मंगल व उसका ससुर रामचंद्र पैदल इंदौर-नेमावर रोड से जा रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी जिससे रामचंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मंगल गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने तुरंत मंगल को अस्पताल पहुंचाया। इसी
मंदिर में घुसी कार, एक घायल
विजयनगर इलाके में बेकाबू कार सड़क किनारे मंदिर में जा घुसी, जिससे एक युवक घायल हो गया। पुलिस के अनुसार भेरूबाबा मंदिर लिंकरोड मालवीय नगर में रहने वाले राजेश भगोरे ने शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात कार चालक ने लापरवाहीपूर्वक कार को चलाते हुए मंदिर की जाली को पारकर घुस गया जिससे मंदिर क्षतिग्रस्त हुआ और समीप बैठा राजेश को आंख, हाथ, पैर व कमर में चोटें आई। कार चालक वहां से फरार हो गया।
एक्टिवा ने मारी टक्कर
उधर लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि राजीव नगर खजराना में रहने वाली फिरदोस ने शिकायत दर्ज कराई कि वह एक्टिवा से अग्रसेन सभा बायपास सर्विस रोड से जा रही था तभी सामने से आ रही एक्टिवा के चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। इसी प्रकार वहीं स्कीम 136 में रहने वाले विशाल लांडे को गुलमोहर काम्पलेक्स पावर हाउस के पास कार चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया।
इंदौर
तीन सड़क हादसे, तीन की मौत
- 16 Sep 2021