उदयनगर, देवास, झिरन्या, खरगोन में काटी फरारी
इंदौर। फर्जी जीएसटी अधिकारी बनकर लोगों को जीएसटी सेटलमेंट के नाम पर अवैध वसूली करने वाले फरार युवक को राज्य साबयर सेल ने गिरफ्तार किया है। उसकी पुलिस को तीन साल से तलाश थी। उसने उदय नगर, देवास, झिरन्या, खरगोन और अन्य जगह पर फरारी काटी है।
पुलिस अधीक्षक (राज्य सायबर सेल) जितेंद्रसिंह ने बताया कि 27 अगस्त 2020 को इंटीरियर प्रोडक्ट कारोबारी सुनील कुमार अहिरवार ने शिकायत की थी कि अज्ञात मोबाइल संदेश प्रेषितकर्ता व्यक्ति व्दारा स्वयं को जीएसटी अधिकारी बताकर संपर्क किया तथा कारोबार का जीएसटी रजिस्ट्रेशन करा देने व राशि का सेटलमेंट करा देने का झांसा देकर 97 हजार 500 रुपए विभिन्न बैंक खातों व गूगल पे वालेट में प्राप्त कर धोखाधड़ी की गई है। इस पर उसके खिलाफ धारा 419, 420 भादवि 66-डी आई.टी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।
जांच पड़ताल में उसका नाम प्रकाश पिता नीरज वर्मा निवासी रामपुरा उदयनगर देवास हाल मुकाम पटेल नगर, विजयनगर व झिरन्या थाना चैनपुर जिला खरगोन का पता चला। इसके बाद से ही पुलिस उसे तलाश रही थी। पुलिस ने कई जगह टीम भेजी थी, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। इसी बीच खबर मिली कि प्रकाश वर्मा फोनिक्स कालोनी के पास किराए के मकान में रहने की जानकारी मिली थी। इस पर एक टीम ने दबिश देकर उसे पकड़ा। उससे घटना में प्रयुक्त एक लेपटाप, एंड्राईड मोबाइल हेण्डसेट व सिमें बरामद की है।
इंदौर
तीन साल बाद पकड़ाया फर्जी जीएसटी अधिकारी
- 28 Feb 2022