Highlights

मनोरंजन

तापसी को 'नो टैलेंट' कहने के फौरन बाद कंगना की बहन ने डिलीट की पोस्ट

  • 24 Jun 2021

कंगना रनौत को लेकर उनकी बहन रंगोली अक्सर सोशल मीडिया पर बखान करती रहती हैं. ऐसे में रंगोली कंगना की समकालीन एक्ट्रेसेज को नीचा दिखाने से बाज नहीं आती हैं. तापसी पन्नू को कंगना की सस्ती कॉपी कहते हुए ताना मारा था. अब उनकी साड़ी लुक पर भी रंगोली ने ये बात कही है.