Highlights

इंदौर

ताप्ती परिसर के काम को जल्दी आकर देने के लिए बनाया दबाव

  • 05 Sep 2023

अब हर दिन होगी कामकाज की मॉनिटरिंग -   ठेकेदारों से कहा जल्दी पूरा करो काम
 इंदौर । इंदौर नगर निगम के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ताप्ती परिसर में किया जा रहे कामकाज को जल्दी आकर देने के लिए दबाव बनाया गया है । इस कामकाज किया हर दिन मॉनिटरिंग की जाएगी । ठेकेदारों से भी कम को जल्दी से जल्दी पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया है ।
प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत सिंधोरा रंगवासा में स्थित निर्मित ताप्ती परिसर की आवासीय इकाइयों का अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा एवं अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ठेकेदार को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए । ठेकेदारों को इंफ्रास्ट्रक्चर एवं बिल्डिंग वर्क की कार्य प्रगति में तेजी लाने हेतु फास्ट ट्रैकिंग एवं समानांतर कार्य करने के आदेश दिए।
ठेकेदारों एवं कंसलटेंट को प्रकोष्ठ अनुसार कंपोजिट टीम लगाने तथा प्रतिदिन की कार्य प्रगति रिपोर्ट प्रकोष्ठ अनुसार बनाने एवं प्रति सप्ताह प्रगति रिपोर्ट के साथ समीक्षा बैठक में उपस्थित होने के आदेश भी दिए। फेस 3 के ठेकेदार को सीएमएवाय के 2 ब्लॉको में आवश्यक कार्य पूर्ण कर 28 सितंबर तक सौंपने, फेस 1 एवं फेस 2 के ठेकेदारों को कार्य में गति लाने, विद्युत ठेकेदार को बिजली की आपूर्ति हेतु विद्युत वितरण कंपनी से आवश्यक अनुमति तथा कार्य को तत्परता से करने के निर्देश दिए। साथ ही में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य कर रहे ठेकेदार को अक्टूबर तक की समयावधि में कार्य पूर्ण कर सौंपने के निर्देश भी दिए। लिफ्ट ठेकेदार को लिफ्ट के कार्य में फूर्ति लाकर इंस्टॉलेशन व टेस्टिंग तेजी से करने के आदेश दिए। साथ ही में जलापूर्ति हेतु नियुक्त एजेंसी को जल्द से जल्द सप्लाई लाइन डालने व टेस्टिंग करने के लिए भी कहा गया ।