Highlights

मनोरंजन

'तूफान' फिल्म रिव्यू- दमदार हैं फरहान अख्तर, लेकिन कहानी सब्र का इम्तिहान लेती है

  • 20 Jul 2021

राकेश ओमप्रकाश मेहरा इस बार स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म लेकर आए हैं, जो हाशिए पर रह रहे लोगों के संघर्ष और ख्वाबों को पूरा करने की कहानी कहती है।पटकथा में स्पोर्ट्स और प्रेम कहानी के साथ साथ धर्म परिवर्तन और सामाजिक एकता जैसे विषयों को भी डाल दिया गया हैफिल्म का संगीत दिया है शंकर-एहसान-लॉय ने, वहीं गीतकार हैं जावेद अख्तर। इतने दिग्गजों के होते हुए भी फिल्म का संगीत याद नहीं रहता। किसी भी गाने में नयापन नहीं है, लिहाजा कानों में शोर से ज्यादा कुछ नहीं लगता।फिल्म के अच्छे पक्ष की बात करें तो सिर्फ फरहान अख्तर का नाम जे़हन में आता है। अभिनेता ने फिल्म के लिए काफी मेहनत की है और वह स्क्रीन पर साफ दिखता है।