फुटकर व्यापारियों ने प्रदर्शन कर निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
इंदौर। खुदरा व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल आज नगर निगम परिसर पहुंचा और नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा और बैनर लगाकर प्रदर्शन करके नारेबाजी की। व्यापारियों का कहना है कि फुटकर व्यापारी अपनी जीविका का साधन बिस्कुट, मिनरल वाटर, बीड़ी, सिगरेट, आदि बेचकर अपनी आजीविका चलाते हैं और समाज के सबसे गरीब वर्ग से ताल्लुक रखते हैं। तंबाकू उत्पादों की बिक्री के लिए प्रस्तावित लाइसेंस सिंह का कानून राज्य के गरीब वर्ग पर दूर-दूर तक नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा लॉकडाउन के कारण नगर निगम क्षेत्र के छोटे दुकानदार और गरीबों पर सबसे ज्यादा असर हुआ है पिछले 18 महीनों में इन बेसहारा दुकानोंदारो की कमाई 60-70 फीसीदी कम हो गई है।
इंदौर नगर निगम विभाग के द्वारा तंबाकू उत्पादों की बिक्री के लिए पेश किया गया प्रस्तावित लाइसेंसिंग सिस्टम गरीब दुकानदार के मुश्किल जीवन और भी दयनीय बना देगा हम इसका विरोध करते हैं। इस दौरान आकाश हार्डिया, अध्यक्ष उपाध्यक्ष संजय अंबेडकर , सचिव खुमान कुशवाह बडी तादात में खुदरा व्यापारी उपस्थित थे।
इंदौर
तंबाकू उत्पादों की बिक्री के लिए लाइसेंस सिस्टम का कड़ा विरोध
- 18 Feb 2022