Highlights

देश / विदेश

तिब्बत पर कड़ा रुख अपनाएगा अमेरिका..!

  • 15 Dec 2021

नई दिल्ली। अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों ने राष्ट्रपति जो बाइडेन और तिब्बती आध्यात्मिक धर्मगुरु दलाई लामा के बीच बैठक की अपील की है। कहा है कि तिब्बत को लेकर अमेरिकी कानूनों को पूरी तरह से लागू किया जाना चाहिए और तिब्बत को चीन का हिस्सा कहने की प्रथा खत्म होनी चाहिए। अमेरिकी कांग्रेस के 60 से अधिक सदस्यों ने नए सीनेट में यह बात कही है।
अंडर सेक्रेटरी ऑफ स्टेट उजरा जेया को लिखे गए चिट्ठी से यह साफ है कि कांग्रेस अब तिब्बत मसले पर फोकस कर रही है। ऐतिहासिक रूप से आजाद देश तिब्बत जिस पर चीन ने 60 से अधिक सालों से क्रूरता से कब्जा किया हुआ है, अमेरिका लगातार तिब्बत के समर्थन में रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक विदेश विभाग में तिब्बती मसलों के लिए स्पेशल कोआर्डिनेटर के रूप में जेया की जल्द ही नियुक्ति की जा सकती है।
तिब्बत के लिए अभियान चलाने वाले समूहों ने चिट्ठी को लेकर कहा है कि कांग्रेस को उम्मीद है कि बाइडेन प्रशासन तिब्बती लोगों का समर्थन करने के लिए जल्द ही सार्थक रूप से काम करेगा। इंटरनेशनल कैम्पेन फॉर तिब्बत ने 38 सीनेटर और 27 प्रतिनिधियों को तिब्बत मसले पर साथ आने के लिए शुक्रिया कहा है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान