इंदौर। पुष्य नक्षत्र और धनतेरस गहनों की खरीदारी के लिहाज से वर्ष के दो सबसे बड़े दिन और खास मुहूर्त होते हैं। त्योहारी मौसम में सराफा बाजार में गहनों और सोने-चांदी की खरीदी शुरू हो गई है। त्योहार के दौरान बाजार में जुटने वाले ग्राहकों की सुविधा के लिए मंगलवार से ही खास व्यवस्था लागू कर दी गई है। बाजार में अब कोई भी दुकानदार अपनी गाड़ी पार्क नहीं कर सकेगा। ग्राहक गाड़ी ला सकेंगे और दुकान के सामने पार्क कर सकेंगे। वैकल्पिक पार्किंग के लिए भी अलग-अलग स्थान सुझाए गए हैं।
मंगलवार को सीएसपी एसकेएस तोमर सराफा बाजार पहुंचे। व्यापारी एसोसिएशन के मंत्री अविनाश शास्त्री, पूर्व उपाध्यक्ष बसंत सोनी के साथ तमाम व्यापारियों और दुकानदारों के साथ सीएसपी ने बैठक की। सीएसपी ने कहा कि अब दुकानदार अपनी गाडिय़ां दुकान के बाहर पार्क करने के बजाय इमामबाड़ा, बजाजखाना, सुुभाष चौक व बाजार के पीछे बने खाली मैदान में पार्क करेंगे।
सीएसपी ने इस बारे में पूरे बाजार में उद्घोषणा भी करवा दी। व्यापारियों से कहा कि पार्किंग की इस व्यवस्था से उनके व्यापार को फायदा होगा। इसके बाद व्यापारी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ सीएसपी ने वैकल्पिक पार्किंग की जगहों का जायजा लिया। सराफा बाजार के व्यापारियों ने कहा कि इमामबाड़ा के पीछे बन रही नगर निगम की इमारत की पार्किंग खाली है। निगमायुक्त से बात कर उसे खोल दिया जाए तो वहां कम से कम 200 गाडिय़ां पार्क हो सकेगी। खजूरी बाजार की ओर भी वैकल्पिक पार्किंग की कुछ जगहों का सुझाव व्यापारियों ने दिया।
सड़क पर बिछेगा कालीन
परंपरा अनुसार दीवाली पर सराफा बाजार की खास सजावट शुरू हो गई है। सराफा बाजार में पुष्य नक्षत्र से खास रोशनी होगी। दीवाली के तीन दिनों में बाजार में गाडिय़ों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। पूरे बाजार की सड़क पर कालीन बिछाया जाएगा। फूलों से भी खास सजावट होगी। सराफा चौपाटी पर खाने-पीने दुकानें लगाने वाले व्यापारियों को व्यापारियों ने हिदायत दे दी है कि वे अब देर रात को दुकान लगाएंगे।गहनों की दुकाने रात तक खुल रही है। इनके बंद होने के बाद ही चौपाटी सजेगी।पुष्य नक्षत्र पर रात्रीकालिन सराफा चौपाटी और धनतेरस से दीवाली तक तीन दिन भी चौपाटी की दुकानें नहीं लगेगी।
इंदौर
त्योहारों को लेकर सीएसपी ने की व्यापारियों के साथ बैठक, व्यापारियों की गाडिय़ां बाहर, ग्राहक कर सकेंगे दुकान के सामने पार्किंग
- 27 Oct 2021