इंदौर। त्योहार व शादियों के सीजन को देखते हुए शहर के प्रसिद्ध मारोठिया बाजार में ड्रायफूट्स की अच्छी मांग है। नवरात्र में अच्छी बिक्री हुई है और व्यापारियों का कहना है कि त्योहार पर भी बेहतर माहौल रहेगा। मारोठिया बाजार का इतिहास इतना खास है कि यहां आज भी दूसरे राज्यों के भी कई व्यापारी खरीदारी करने आते हैं।
व्यापारियों का कहना है कि मारोठिया केवल एक गली में सीमित है, लेकिन यहां करोड़ों का व्यापार होता है। ड्रायफूट्स ही नहीं बल्कि मसाले और किराना सामग्री की खरीदारी करने भी कई परिवार और व्यापारी आते हैं। मारोठिया बाजार को पहले हल्दी और गुड़ का बाजार कहा जाता था। इन दोनों का यहां बड़ा मार्केट हुआ करता था और पूरे प्रदेश से लोग खरीदारी करने आते थे। हर वर्ष ड्रायफूट्स का करीब 500 करोड़ रुपये का व्यापार यहां होता है। महामारी के कारण दो वर्ष से बाजार वीरान रहा, लेकिन अब फिर से रौनक आने लगी है।
कई देशों से आता है सामान
मारोठिया में कई देशों से ड्रायफ्रूट्स आते हैं। दिल्ली और मुंबई से भी काफी मात्रा में सामान मंगवाया जाता है। अफगानिस्तान और इराक से भी कई व्यापारी ड्रायफ्रूट्स मंगवाते रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि कुछ समय से ड्रायफ्रूटस के दामों में 10 से 20 फीसद की बढ़ोतरी हुई है हालांकि इसकी पैकेजिंग का खर्च कम हुआ है। बाजार में खुल्ले के साथ ही पैकिंग में भी हर सामान मिल जाता है। 300 रुपये से लेकर दस हजार रुपये की पैकिंग में भी सामान उपलब्ध है। सेंट्रल इंडिया में ड्रायफ्रूट्स के लिए मारोठिया में आर्डर आते हैं। बाजार की खास बात यह है कि यहां गुणवत्ता पर विशेषध्यान दिया जाता है। यहां खरीदारी करने आने वाले व्यापारियों और परिवारों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाती। शादियों के रीति-रिवाजों के लिहाज से भी सभी सामग्री उपलब्ध रहती है।
इंदौर
त्योहार में इंदौर के मारोठिया बाजार में बढऩे लगी खरीदारी
- 18 Oct 2021