Highlights

भोपाल

त्योहारी सीजन में जागे जिम्मेदार, मिलावटखोरों पर कसा शिकंजा

  • 14 Oct 2022

इंदौर-भोपाल सहित अन्य शहरों में अभी इंतजार
भोपाल। त्योहारी सीजन आते ही मिलावटी मिठाई और अन्य सामान बेचने वालों पर जिम्मेदार विभागों को कार्रवाई की याद आती है। इसके चलते खाद्य वस्तुओं की जांच की जाती है। भिंड में तो मिलावटखोरों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है, लेकिन प्रदेश की राजधानी भोपाल के साथ ही इंदौर और अन्य शहरों में अभी भी ऐसी कार्रवाई का इंतजार ही किया जा रहा है।
भिड जिले के नयागांव थाना पुलिस ने ग्राम ओझा का पुरा में छापामार कार्रवाई करते हुए एक डेयरी से नकली दूध का कारोबार पकड़ा है। पुलिस जवानों को डेरी पर हाइड्रोजन पराक्साइड रिफाइंड सोयाबीन तेल भी मिला है। पुलिस नेआरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक ओझा पुरा गांव में श्याम सिंह पुत्र रामदास राठौर की डेयरी पर नकली दूध तैयार किए जाने का कारोबार चल रहा है। यह सूचना पुलिस को मुखबिर द्वारा दी गई है। नयागांव थाना पुलिस दूध का नकली कारोबार पकडऩे के लिए डेयरी पर छापा मार कार्रवाई की। पुलिस पुलिस ने इस बात की सूचना फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के अफसर रीना बंसल को भी अवगत कराया इसके बाद फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट और पुलिस जवानों ने छापामार कार्रवाई की। छापामार कार्रवाई के दौरान डेयरी पर 400 लीटर मिश्रित दूध, एक 1 लीटर के 29 रिफाइंड ऑयल के पैकेट, 25 लीटर हाइड्रोजन परऑक्साइड मिला है। फूड सेफ्टी विभाग के अफसरों ने दूध के सैंपल भरे हैं वही दूध में मिलाए जाने वाले रिफाइंड सोयाबीन, हाइड्रोजन पराक्साइड को भी जब्त किया है। इस दौरान छापामार अफसरों द्वारा डेयरी संचालक राठौर से डेयरी संचालित की जाने का लाइसेंस मांगा। परंतु कारोबारी द्वारा लाइसेंस नहीं दिखाया जा सका। उक्त आरोपी के खिलाफ नयागांव थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।