Highlights

मनोरंजन

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा': 'बाघा' संग 'दयाबेन' की तस्वीर देख हैरान हुए फैंस

  • 23 Jan 2023

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', छोटे पर्दे का सबसे फेमस कॉमेडी शो है। यह शो पिछले 15 साल से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शायद यही कारण है कि इस शो का हर एक किरदार फैंस के दिलों में बस चुका है। हालांकि, बीते कुछ दिनों में शो की स्टार कास्ट में हुए बदलावों की वजह से इसकी टीआरपी पर असर पढ़ना शुरू हो गया है। इसलिए मेकर्स ने शो को अलविदा कहने वाले किरदारों को वापस लाने का फैसला लिया है। इस खबर के आने के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल होने लगी। इस तस्वीर को देखने के बाद शो के फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
बता दें, पिछले कुछ समय में दयाबेन का किरदार निभाने वालीं दिशा वकानी, टप्पू का रोल अदा करने वाले भव्या गांधी और तारक मेहता की भूमिका में नजर आने वाले शैलेश लोढ़ा ने यह शो छोड़ दिया था। इतना ही नहीं शो के डायरेक्टर मालव राजदा ने भी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को अलविदा कह दिया था। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में दिशा वकानी की झलक नजर आई है। इस फोटो में दयाबेन और 'बाघा' का किरदार निभाने वाले तन्मय वेकारिया के एक साथ नजर आ रही हैं। वायरल हो रही इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस हैरान रह गए हैं।
कुछ फैंस यह अनुमान लगा रहे हैं कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन की वापसी होने वाली है। वहीं, कुछ इस तस्वीर में दयाबेन और बाघा का गेटअप देखने के बाद इसे किसी अन्य शो की तस्वीर बता रहे हैं। दरअसल, इस तस्वीर में दिशा वकानी (उर्फ दयाबेन) सूट में नजर आ रही हैं। वहीं, तन्मय वेकारिया (उर्फ बाघा) कुर्ता पहने दिखाई दे रहे हैं। 
साभार लाइव हिन्दुस्तान