करीब बीते 14 सालों से न सिर्फ ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ दर्शकों को एंटरनेट कर रहा है बल्कि टीआरपी लिस्ट में भी बना रहता है। लिस्ट के किरदारों से भी दर्शकों को खूब प्यार है, हालांकि अब शो से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे फैन्स उदास हो सकते हैं। दिशा वकानी और शैलेश लोढ़ा के बाद अब अभिनेता राज अनादकट ने भी शो को अलविदा कह दिया है। राज अनादकट, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में टप्पू का किरदार निभाते हैं। राज ने सोशल मीडिया पोस्ट में इस खबर पर मुहर लगाई है।
राज ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया है। अपने इस नोट में राज ने लिखा,'हैलो एवरीवन, अब समय आ गया है कि मैं सभी बातों और खबरों पर विराम लगा दूं और साफ कर दूं कि मैं, तारक मेहता का उल्टा चश्मा से अलग हो रहा हूं। ये एक अच्छी जर्नी रही है, जिससे बहुत कुछ सीखने को मिला। मेरे करियर के ये बहुत अच्छे समय में से एक रहा, जिसमें बहुत से दोस्त बनें और हमनें खूब सारी मस्ती की। मैं उन सभी को शुक्रिया कहना चाहता हूं जिन्होंने इस जर्नी में मुझे सपोर्ट किया।'
राज अपने नोट में आगे लिखते हैं, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम, मेरे दोस्त, मेरे परिवार और आप सभी का... उन सभी का शुक्रिया जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया और टप्पू के रूप में मुझे पसंद किया। आपका यही प्यार मुझे मेरे काम को अच्छे से करने की प्रेरणा देता रहा। मैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम को बधाई देना चाहता हूं और उनके अच्छे फ्यूचर के लिए कामना करता हूं। मैं जल्दी वापस आऊंगा और आपको एंटरटेन करूंगा... अपना प्यार और सपोर्ट बनाए रखें।'
साभार लाइव हिन्दुस्तान
मनोरंजन
तारक मेहता का उल्टा चश्मा से अलग हो रहा हूं : राज अनादकट ‘टप्पू’
- 07 Dec 2022