Highlights

मनोरंजन

'तारक मेहता' के प्रोड्यूसर ने बताया शैलेश लोढ़ा का सच

  • 04 May 2023

पॉपुलर सिटकॉम शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' कभी दयाबेन की एंट्री को लेकर तो कभी शैलेश लोढ़ा की वजह से चर्चा में रहता है. शो के प्रोड्यूसर असित मोदी और शैलेश लोढ़ा के बीच एक बार फिर ठनी है. दोनों आमने-सामने खड़े हैं. लंबे समय तक चुप्पी साधने के बाद अब शैलेश सीधे असित मोदी से पंगा लेने के मूड में हैं. तभी तो फीस विवाद को लेकर उन्होंने कानून का सहारा तक ले लिया है.
ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में शैलेश लोढ़ा के लीगल एक्शन पर असित मोदी ने रिएक्ट किया है. उन्होंने बताया कि उन्हें कुछ महीने पहले नोटिस मिला था. लेकिन ये नोटिस किस वजह से भेजा गया और क्यों, ये बात वो समझ नहीं पा रहे थे. प्रोड्यूसर के मुताबिक, उन्होंने बकाया इनकम देने से कभी मना नहीं किया. प्रोडक्शन कंपनी शैलेश लोढ़ा से उनकी पेंडिंग फीस को लेकर लगातार बात कर रही है. असित मोदी ने बताया कि शैलेश लोढ़ा इन फॉर्मेलिटीज को पूरा करने के लिए राजी नहीं हुए. इंटरव्यू में असित मोदी ने अंदर की बात भी बताई.
उनके मुताबिक, शैलेश लोढ़ा बाहर काम करना चाहते थे. कवि सम्मेलनों का हिस्सा बनना चाहते थे. क्योंकि तारक मेहता एक डेली शोप है. शो पर शैलेश लोढ़ा के अलावा भी लोग हैं. इसलिए एक्टर की इन रिक्वेस्ट को मान पाना मुमकिन नहीं था. प्रोड्यूसर ने बताया कि 2022 अप्रैल में उनके और शैलेश के बीच इन्हीं बातों पर झगड़ा हुआ था. जिसके बाद से शैलेश लोढ़ा कभी शूटिंग पर वापस नहीं आए. उन्होंने शो को बीच में छोड़ दिया. असित मोदी ने कहा कि हमारी तरफ से शैलेश को शो छोड़ने को नहीं कहा गया. उनकी तरफ से शैलेश लोढ़ा को तीन महीने का नोटिस देने को कहा गया था. जिससे शैलेश ने साफ इनकार कर दिया था.
साभार आज तक