छिंदवाड़ा। कभी ड्रेस कोड, कभी हिजाब, कभी राष्ट्रगान, तो कभी प्रार्थनाएं... हमारे शिक्षा के मंदिर अक्सर इन वजहों से सुर्खियों में रहते है। अब तिलक लगाने पर बवाल मचा है। कुछ बच्चे तिलक लगाकर स्कूल आ गए, तो टीचर ने इस पर ऐतराज जताया। बच्चों की जमकर पिटाई भी कर दी।
छिंदवाड़ा के मिडिल स्कूल घोराड़ में ओमप्रकाश ढोके टीचर है। 6वीं और 7वीं में पढऩे वाले छात्रों ने बताया कि कभी-कभी माता-पिता के साथ मंदिर जाते हैं। वहां से तिलक भी लगाकर आते हैं। बुधवार को भी मंदिर से लौटते समय 5 बच्चे माथे पर तिलक लगाकर आए थे। इसी बात पर टीचर ओमप्रकाश ढोके भड़क गए। उन्होंने कहा कि तिलक लगाकर स्कूल मत आया करो। मंदिर जाने से कुछ नहीं होता। यह कहते हुए पांचों बच्चों को पीटा। मुक्के मारे। दो बच्चों ने बताया कि उसकी पीठ में अभी भी दर्द हो रहा है। पेरेंट्स ने स्कूल पहुंचकर हंगामा कर दिया। घटना बुधवार की है। वहीं टीचर को स्कूल से हटा दिया गया।
परिवार वालों ने स्कूल पहुंचकर किया हंगामा
घर जाकर बच्चों ने यह बात परिवारवालों को बताई। इसके बाद परिवारवाले स्कूल पहुंचे। यहां उन्होंने हंगामा किया। टीचर को खरी-खोटी सुनाई। यही नहीं, परिवारवालों ने पुलिस चौकी पहुंचकर टीचर की शिकायत कर दी। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से भी शिकायत कर दी। मामले में सहायक आयुक्त सत्येंद्र मरकाम का कहना है कि टीचर के सस्पेंशन का प्रतिवेदन मिला है। टीचर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
मंदिर में लाउडस्पीकर बजने पर भी जताया था विरोध
पेरेंट्स ने पुलिस को बताया कि ओमप्रकाश लगातार हिंदू धर्म पर विरोधी रहा है। पिछले दिनों उसने मंदिरों में बजने वाले लाउडस्पीकर का भी विरोध किया था। कहा था- इनका शोर बर्दाश्त नहीं होता। एसआई पूनम उइके ने बताया कि टीचर के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। तात्कालिक तौर पर पेरेंट्स ने बड़ी कार्रवाई से मना कर दिया था। फिलहाल मामले में केस दर्ज नहीं किया गया है।
राज्य
तिलक लगाकर आए बच्चों को शिक्षक ने पीटा, स्कूल में पेरेंट्स का हंगामा, टीचर को हटाया
- 21 Oct 2022