Highlights

DGR विशेष

तेलांगाना से जुड़े हैं नशे के तार

  • 13 Aug 2021

थांदला पुलिस ने दबोचा, कुशलगढ़ चौकी के ठीक सामने था सप्लाई का अड्डा
बांसवाड़ा। मंदसौर (मध्य प्रदेश) के कुछ लोगों की जहरीली शराब से हुई मौतों के तार तेलांगाना के नालगोंडा और राजस्थान प्रदेश बांसवाड़ा जिले से भी जुड़े हैं। कुशलगढ़ पुलिस चौकी के ठीक सामने निजी मकान में तेलांगाना निवासी युवक धड़ल्ले से नशे के इस अवैध कारोबार को चला रहा था। गुरुवार देर शाम इस मामले का भंडाफोड़ उस समय हुआ, जब थांदला (झाबुआ जिला) पुलिस ने स्थानीय पुलिस को बिन सूचना दिए हुए मौका कार्रवाई की। साथ ही तेलांगाना के नालगोंडा जिले के एडवेली गांव हाल कुशलगढ़ निवासी बाबू पिता सीनू मुद्रात को धरदबोचा। हालांकि, इस कार्रवाई के दौरान आरोपी के स्थानीय चहेतों ने मध्यप्रदेश पुलिस का विरोध किया। मौके पर एकबारगी मारपीट जैसे माहौल भी बने, लेकिन स्थानीय थाना प्रभारी प्रदीप कुमार और चौकी प्रभारी सुरेंद्रसिंह राव ने बीच बचाव कर मामला शांत करा दिया। स्थानीय पुलिस ने मामले में आरोपी से पूछताछ की। बाद में मध्यप्रदेश पुलिस ने मामले में स्थानीय चौकी पर लिखित सूचना दी और आरोपी को साथ ले गई।
थांदला थानाधिकारी कौशल्या चौहान ने बताया कि कुछ दिन पहले थांदला में जहरीली ताड़ी बेचने के मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी की गई थी। उनमें से कुछ आरोपियों ने ताड़ी की खरीदी तेलांगाना हाल कुशलगढ़ निवासी बाबू से करने की जानकारी दी। एक आरोपी की निशानदेही पर थांदला पुलिस यहां कुशलगढ़ भी पहुंची। तब कहीं जाकर अवैध धंधे की जानकारी मिली थी। इसके बाद थांदला पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ का प्लान बनाया। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले जहरीली शराब से मंदसौर में कुछ मौतें हुई थी।
यूं बढ़ाता गया कारोबार
थांदला पुलिस ने बताया कि राजस्थान और मध्यप्रदेश की सीमा पर बसे जनजाति बाहुल्य इलाकों में हथकड़ी शराब का चलन है। इसका फायदा उठाते हुए बदमाश ने इन इलाकों में लोगों को नई शराब के तौर पर ताड़ी का चस्का लगाया। वहीं हथकड़ी शराब के अवैध धंधों में लिप्त लोगों से शराब के साथ नशीला पाउडर मिलाने के लिए संपर्क भी साधा। नशीले पाउडर के माध्यम से शराबी इसका आदतन हो जाता है। इस कमजोरी का फायदा उठाते हुए आरोपी बाबू इस इलाके में उसके कारोबार को बढ़ाता जा रहा था। थांदला पुलिस एक ओर सवाल में उलझी है कि इन इलाकों में ताड़ी होती नहीं है। ऐसे में आरोपी यहां पर ताड़ी की शराब किस तरह से बनाता था।
बोगस ग्राहक बनी पुलिस
गिरफ्तारी की पुख्ता कार्रवाई से पहले पुलिस ने आरोपी के साथ बोगस ग्राहक का खेल भी खेला। मंदसौर के लोगों की जहरीली शराब से हुई मौतों की तस्दीक में जुटी पुलिस ने ताड़ी बनाने वाले कुछ लोगों की धरपकड़ की। तब पता चला कि उन्हें शराब के लिए पाउडर की सप्लाई कुशलगढ़ से हो रही है। इस पर पुलिस ने बोगस ग्राहक बनकर आरोपी बाबू से संपर्क किया। तभी पुलिस को अवैध ताड़ी और पाउडर की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई का कदम बढ़ाया।