एक का पैर फिसला तो दूसरी बचाने कूदी थी, ग्रामीणों ने निकाले शव
रतलाम ,(एजेंसी)। रतलाम में शुक्रवार दोपहर तालाब में डूबने से दो चचेरी बहनों की मौत हो गई। दोनों बहन नहाने गई थी। एक बहन पहले तालाब में उतरी। वह डूबने लगी तो चचेरी बहन उसे बचाने पानी में कूदी। लेकिन वह भी डूब गई।
घटना रतलाम जिले के बाजना पुलिस थाना अंतर्गत तलाईखेडा गांव की है। गांव में पोखरनुमा तालाब बना है। झाली कुमारी (12) पिता कालू मईड़ा एवं रीता कुमारी (13) पिता सोकासिंह निवासी तलाईखेड़ा नहाने गई। ग्रामीणों के मुताबिक पहले झाली पानी में उतरी। इस वह डूबने लगी।
रीता ने देखा तो वह बचाने पानी में कूदी। लेकिन वह भी उसके साथ डूब गई। गांव के एक युवा ने जब देखा तो उसने भी बचाने की कोशिश की। लेकिन जब तक देर हो चुकी थी।
तब वह गांव में गया और ग्रामीणों को बताया। ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे। दोनों बहनों को खोज कर निकाला। बेटियों की मौत पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। पंचनामा बना कर शव पीएम के लिए बाजना स्वास्थ्य केंद्र भेजा। पुलिस ने मर्ग कायम किया।
रतलाम
तालाब में डूबी दो बहनें, मौत
- 16 Nov 2024