Highlights

इंदौर

तेल से भरा टैंकर पलटा

  • 09 Aug 2021

इंदौर। रविवार को बायपास पर नायता मुंडल इलाके में तेल से भरा एक टैंकर पलटा गया। हादसे में कोई हताहत तो नहीं हुआ, लेकिन तेल सड़क पर फेल गया, िजिससे वाहन चालक फिसलने लगे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो वाहनों की आवाजाही रोकी और फिर क्रेन की सहायता से टैंकर को उठवाने के बाद सड़क पर फेले आइल को साफ करवाया।