लीड्स में खेले जा रहे भारत व इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 120/0 का स्कोर बनाया। इससे पहले भारत अपनी पहली पारी में इंग्लैंड में अपने तीसरे सबसे कम टेस्ट टोटल (78) पर ऑल-आउट हो गया। इंग्लिश ओपनर्स रोरी बर्न्स 52(125) व हसीब हमीद 60(130) के स्कोर पर नाबाद हैं।
खेल
तीसरे टेस्ट के पहले दिन 78 पर ऑल-आउट होने के बाद भारत को नहीं मिला कोई विकेट

- 26 Aug 2021